अंजानशहीद/आजमगढ़-सगड़ी तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत अंजान शहीद गांव में 250 केवी के ट्रांसफार्मर का लोकार्पण किया गया जो पूर्व में 100 केवी का था जो बार बार जल जाया करता है जिससे समस्त ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था ।
एव गांव में कुल लगभग 500 से ऊपर कनेक्शन धारक है।पर विधायक सगड़ी ने कई बार अधीक्षण अभियंता को पत्र लिखा पर ट्रांसफार्मर नही बदल जा सका।कारण की विधायक निधि से पैसा मांगा जा रहा था पर निधि कोरोना की वजह से एक वर्ष के लिए बंद है तो विधायक की संस्तुति पर ऊर्जा मंत्री की स्वीकृति पर इस गांव में ट्रांसफार्मर लग सका जिसका लोकार्पण ग्राम प्रधान शना सुबहान खान एव विधायक बन्दना सिंह ने किया।जिससे ग्रामीणों को निर्बाध रूप से बिजली मिलने लगेगी।
विधायक बन्दना सिंह ने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए ऊर्जा मंत्री की स्वीकृति से यह सम्भव हो सका ।मैं ग्रामीणों के हर सुख दुःख के लिए सदैव खड़ी रहती हूं वही ग्रामीणों में खुसी की लहर दौड़ पड़ी लोगों विधायक धन्यवाद दिया ।