आजमगढ़। बिलरियागंज थाना क्षेत्र के बिंदवल गांव निवासी मीडियाकर्मी के भाई को बदमाशों ने शुक्रवार को दिन दहाड़े गोली मार दी। गोली पेट में लगी और आनन-फानन में घायल को जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख कर हॉयर सेंटर रेफर कर दिया। इस पर परिजन उन्हें सिधारी क्षेत्र स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराए है। घायल लखनऊ में रह कर प्रापर्टी डिलिंग का काम करते थे।
बिंदवल गांव निवासी 50 वर्षीय शबीह आलम नोमानी पुत्र स्व. गयासुद्दीन, मीडियाकर्मी खुर्रम आलम नोनामी के भाई है। शबीह लखनऊ में रह कर प्रापर्टी डिलिंग का काम करते है। कुछ दिनों पूर्व ही वह लखनऊ से घर आए हुए थे। शुक्रवार को लगभग तीन बजे वह अपने बिंदवल स्थित आवास पर मौजूद थे। तीन बजे के लगभग वे अपने घर के समीप स्थित एक क्लीनिक पर दवा लेने पहुंचे थे कि इसी दौरान एक बाइक सवार दो बदमाश मौके पर पहुंचे और उन्हे गोली मार कर फरार हो गए। बदमाशों ने दो गोली चलाई जिसमें से एक मिस हो गई थी और दूसरी दाहिने तरफ पेट में लगी थी। घटना के समय घर के दरवाजे पर परिवार का एक सदस्य मौजूद था । शोर मचाने पर आसपास के और लोग भी जुट गए। आनन-फानन में घायल शबीह को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख हॉयर सेंटर रेफर कर दिया। जिस पर परिजन उन्हें सिधारी स्थित एक प्राइेवट अस्पताल पर लाकर भर्ती कराए। घटना के पीछे कारण क्या है यह स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। परिजन किसी भी तरह के रंजिश से इंकार कर रहे है।