उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के एक गांव में आरती कार्यक्रम से लौट रही ग्राम पंचायत सदस्य की बेटी के साथ गांव के ही तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोपियों के चंगुल से छूटकर घर पहुंची युवती ने परिजनों को आपबीती बताई।पुलिस ने युवती के परिजनों की तहरीर के आधार पर सामूहिक दुष्कर्म, एससीएसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा।
ग्राम पंचायत सदस्य ने बताया कि गांव में लगे एक पंडाल में उसकी 19 वर्षीय बेटी आरती कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गई थी। वहां से घर लौटते समय उनके घर के पीछे पहले से घात लगाए खड़े गांव के तीन युवकों ने उसे दबोच लिया और सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।आरोपियों के चंगुल से छूटने के बाद युवती अपने घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजन उसे थाने ले गए। पुलिस ने युवती के बताने और पिता की तहरीर के आधार पर गांव के अशोक अहिरवार, सतीश राजपूत व एक अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।गुरुवार को एसपी अरुण श्रीवास्तव, सीओ रामप्रवेश राय ने घटनास्थल का मुआयना किया। पीड़ित युवती से पूछताछ की। पुलिस ने युवती को डाक्टरी परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा है। थाना प्रभारी विनोद कुमार यादव ने बताया कि तीनों आरोपियों को पकड़ लिया गया है जांच की जा रही है।