आज़मगढ़ — मण्डलायुक्त विजय विशवास पन्त तथा डीआईजी सुभाष चन्द्र दबू ने समस्त मण्डलवासियों को 72वें गणतन्त्र दिवस (26 जनवरी) की हार्दिक बधाई देते हुए सभी लोगों के सुख समृद्धि की कामना की है। मण्डलायुक्त श्री पन्त ने अपने बधाई सन्देश में कहा कि हमारे देश के संविधान में समाज के हर व्यक्ति को समान अवसर प्राप्त हैं। उन्होंने सभी लोगों से कहा कि अपने उत्कृष्ट कार्यों से देश के विकास को अधिक से अधिक गति देने के लिए अपना हर संभव योगदान दें। इस अवसर पर अपर आयुक्त अनिल कुमार मिश्र, संयुक्त विकास आयुक्त पीएन वर्मा, मण्डलीय अर्थ एवं संख्या अधिकारी डा. नीरज श्रीवास्तव, प्रशासनिक अधिकारी अरुण कुमार त्रिपाठी आदि ने भी गणतन्त्र दिवस की बधाई दी है।