आजमगढ़– माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के निरीक्षण के लिए आगमन पर भाजपा जिलाध्यक्ष लालगंज ऋषिकांत राय व जिला महामंत्री सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने हेलीपैड पर माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलकर उनसे रीजनल कनेक्टिविटी स्किम के तहत आज़मगढ़ में मंदुरी में बन रहे एयरपोर्ट को शीघ्र शुरू कराने के अनुरोध पत्र सौंपा।
जिलाध्यक्ष ऋषिकांत राय ने कहा कि एयरपोर्ट से उड़ान शुरु होने से आज़मगढ़ के विकास में यह मिल का पत्थर साबित होगा, माननीय मुख्यमंत्री जी आज़मगढ़ के विकास पर नज़र रखें हुए हैं , विश्वविद्यालय के साथ साथ एयरपोर्ट भी जल्दी ही शुरू होगा।
जिला महामंत्री सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि रीजनल कनेक्टिविटी स्किम के तहत भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अधीन मंदुरी एयरपोर्ट का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है, अधिकारियों ने कई बार इसका निरीक्षण भी कर लिया है,इसके शीघ्र शुरू हो जाने से आज़मगढ़ सहित अन्य जनपदों के काफी लोग जो खाड़ी देशों में रहते हैं तथा जिन लोगो को महानगरों का सफर करना हो उन्हें काफी आसानी होगी।
हम लोगों को उम्मीद है बहुत जल्द यहां से उड़ान शुरू होगी।