आजमगढ़– लोक जनशक्ति पार्टी पिछड़ा एवं अति पिछड़ा प्रकोष्ठ का कार्यकर्ता बैठक पिछड़ा वर्ग कार्यालय कलेक्ट्री कचहरी नगर पालिका रोड पर संपन्न हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता भृगुनाथ चौहान एवं संचालन राम सरन राम ने किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष शिव मोहन शिल्पकार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में चुनावी बिगुल बज चुका है हम लोगों को अपने जनसंपर्क के माध्यम से पार्टी को बिहार में सत्ता में लाना है हमारे जो भी सामाजिक संगठन है जैसे कि अखिल भारतीय ठठेरा , कसेरा, ताम्रकार महासभा एवं पूर्वांचल जनमोर्चा के साथ-साथ जागरूक महासंघ भी अपने तन मन धन के साथ पार्टी को विजयश्री दिलाने का कार्य करेगी पूरे बिहार वासियों द्वारा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय चिराग पासवान जी को मुख्यमंत्री के रूप में देख रहे हैं और यह निश्चित है कि चुनाव परिणाम लोक जनशक्ति पार्टी के पक्ष में होगा और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे और संपूर्ण बिहार विकास करेंगे इस बैठक में श्री शिल्पकार ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी को छोड़कर आयी
श्रीमती हौसला राजभर ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ लोक जनशक्ति पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया और उन्होंने आशा और उम्मीद जताया है कि बिहार में चुनावी संग्राम में हम भी अपना सहयोग और समय देंगे हम सदैव माननीय रामविलास पासवान जी के विचारधाराओं से प्रभावित रहती रही हूं और अब तो हमारे भाई चिराग पासवान जी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष है एक ऐसा चिराग ए हैं कि जो अंधेरों को समाप्त करेंगे मैं पार्टी के प्रति सदा समर्पित संकल्पित रहूंगी कार्यक्रम में उपस्थित सर्वश्री:-राजेश विश्वकर्मा हथोड़ा, लालू यादव, रामप्यारे यादव, बालचंद , नागेंद्र विश्वकर्मा, प्रमोद विश्वकर्मा, अंकित शर्मा, अंश शिल्पकार, पूर्णमासी ठठेरा, सुकुल लेस, प्रधान ,ओमप्रकाश ठठेरा, कत वारू बनवासी, रामफल बनवासी, श्रीमती अनीता देवी, सुनीता देवी, प्रभावती देवी समेत आदि लोग उपस्थित रहे