फरिहा– मेहनगर थाना क्षेत्र के खुन्दनपुर गांव के बसपा नेता कलामुद्दीन को बदमाशों द्वारा गोली मारकर घायल कर दिया गया था। जिनको परिजन वाराणसी लेकर पहुंचे तो डाक्टर ने मृत्यु घोषित कर दिया।अगले दिन इधर खुन्दनपुर गांव में परिजन,रिस्तेदार गांव के लोग दोपहर से ही कलामुद्दीन के डेड बाडी का इन्तजार करते रहे लेकिन पोस्टमार्टम मे देरी होने के कारण डेड बाडी देर रात मे उनके पैतृक आवास पर पहुंची जिसके कारण आज सुबह 10 बजे चारों थानो के पुलिस प्रशासन और हजारों संख्या मे लोगों की उपस्थिति के बीच मिट्टी दी गई ।
मृतक बसपा नेता सात भाईयों मे सबसे बड़े थे ।इनके परिवार वालों ने कहा कि हमारा तो दुनिया उजड़ गई परिवार वालों का रो -रो कर बुरा हाल था। इस मौके पर बाबा पठान उर्फ अबूबकर, पत्रकार शाहआलम फराही,पत्रकार अरशद जमाल खान,फैसल ,आफताब ,परिजन रिस्तेदार, गांव के अन्य लोग उपस्थित रहे।