आजमगढ़ –आजमगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह के कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य मे पालीवाल मैरिज हाल में सदस्यता समारोह का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि ललितेशपति त्रिपाठी पूर्व विधायक, विशिष्ट अतिथि विश्व विजय सिंह महासचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं मणीन्द्र मिश्रा सचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने की, कार्यक्रम का संचालन आशुतोष द्विवेदी ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ललितेशपति त्रिपाठी ने कहा इसी तरह लोगों को जोड़कर पुराने और नए कांग्रेसजनों के सामंजस्य से कांग्रेस को मजबूत किया जा सकता है। जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह का एक वर्ष का कार्यकाल सचमुच बेमिसाल रहा, इसी तरह के कार्यक्रम चलाकर संगठन को अमली जामा पहनाया जा सकता है।
विशिष्ट अतिथि विश्व विजय सिंह ने कहा जिस तरह पूरे प्रदेश में गुंडाराज कायम है इससे आमजन में रोष है आज गुंडाराज के खिलाफ जिस तरह से कांग्रेस सड़कों पर लड़ रही है उसे देख कर लोग कांग्रेस से आशान्वित हैं जो लोग कांग्रेस से जुड़ना चाहते हैं उन्हें जोड़ना हमारी प्राथमिकता होगी।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस सचिव मणीन्द्र मिश्रा ने कहा कि अब वह दिन दूर नहीं जब कांग्रेस का संगठन ग्राम स्तर तक होगा। आजमगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा आमजन और संगठन के हित में अबतक किये गये कार्य सराहनीय है।
जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कहा पूरे प्रदेश में जंगल राज स्थिति है सरकार पूरी तरह फेल है आजमगढ़ कांग्रेस ने हमेशा आमजन की पीड़ा को समझा है उनकी हर लड़ाई में उनके साथ खड़ी रही और भविष्य में भी खड़ी रहेगी। कांग्रेस से लोगों के जोड़ने का महाअभियान आज से आरंभ हो गया है जो अनवरत चलता रहेगा। उन्होंने आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त और जफर अख्तर के नेतृत्व में यासिर सहित पचास नये युवाओं एवं निखिल राय के नेतृत्व में शामिल चालीस युवाओं और शामिल हुये युवाओं सहित सभी कांग्रेस नेताओं के साथ आये कांग्रेस में शामिल तीन सौ अस्सी युवाओं एवं समस्त कांग्रेस जनों और समस्त मीडिया के साथियों का आभार व्यक्त किया। इसी के साथ आजमगढ़ कांग्रेस पार्टी के जिला महासचिव अजीत राय ने अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह के कार्यकाल का 1 वर्ष पूरा होने पर हार्दिक बधाई दी एवं कहा कि जिला अध्यक्ष के निर्देश के अनुसार निरंतर पार्टी में बूथ स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर तक सभी व्यक्तियों को कांग्रेस के नीति को बताया गया जिससे लोगों के प्रति कांग्रेस से जुड़ने का झुकाव काफी तेजी से बढ़ रहा है युवा कांग्रेस के नीति से काफी प्रभावित है जो आज देखने को मिला श्री राय के साथ सैकड़ों समर्थक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्यक्रम में शरीक हुए।