>अंजानशहीद– आजमगढ़– कहा जाता है कि प्रतिभा किसी सुविधा व परिवेश की मोहताज नहीं होती बल्कि हर जगह मौजूद होती है, जरूरत सिर्फ उसे निखारने की होती है । यह साबित कर दिखाया जनपद के सुदूर स्थित देवारांचल के रौनापार क्षेत्र के बैजाबारी गांव निवासी कक्षा नौ के छात्र राहुल यादव ने । जिनका चयन उत्तर प्रदेश क्रिकेट एशोसिएशन द्वारा टीम अंडर-19 के ट्रायल के लिए हुआ है ।गत दिनों 15 फरवरी को हुए जिला स्तरीय क्रिकेट टीम में चयन के पश्चात 17 फरवरी को के.पी. इंटर कालेज इलाहाबाद में जोन स्तर पर भी उसने अपनी प्रतिभा के दम पर मुकाम हासिल किया और अंडर-19 में ट्रायल हेतु चयनित किया गया । 25 फरवरी को कानपुर में जिसका ट्रायल होगा । राहुल के पिता हरिमोहन यादव मुंबई में ऑटो रिक्शा चालक है तथा माता फूलमती यादव गृहणी हैं । यह दो भाइयों में छोटा है । बड़ा भाई अजय यादव पिता के साथ मुंबई में रहकर इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहा है । उसकी इस उपलब्धि पर परिवार व क्षेत्र के लोगों में काफी प्रसन्नता है ।