• बलराम यादव के नेतृत्व में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के समक्ष ली पार्टी की सदस्यता।
  • पांच बार कांग्रेस से विधायक रहे स्व० त्रिवेणी राय के पौत्र व पूर्व विधायक रविन्द्र राय के पुत्र हैं डा० अभिषेक।
  • विधायक डॉ. संग्राम यादव, बेचई सरोज व श्याम बहादुर यादव एवं सैकड़ो समर्थक रहे मौजूद।
  • इनके आने से पूरे पूर्वांचल में बढेगा सपा का जनाधार
  • विपक्षी पार्टियों में बढ़ी बेचैनी

आजमगढ़– लालगंज से पाँच बार विधायक रहे स्व० त्रिवेणी राय के पौत्र व पुर्व विधायक रविंद्र के पुत्र डॉ. अभिषेक राय ने पूर्वमंत्री बलराम यादव के नेतृत्व में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के समक्ष समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। बताते चले कि डॉ. अभिषेक राय अपनी पढ़ाई विदेश से ग्रहण कर फिर डॉक्टरी की डिग्री हासिल कर काफी ख्याति अर्जित की। उनका शुरू से ही समाज के प्रति समर्पण रहा है, अतः समाजवादी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी के साथ जुड़ने का फैसला किया। अतरौलिया से विधायक डॉक्टर संग्राम यादव, बेचई सरोज, श्याम बहादुर यादव एवं सैकड़ों समर्थकों के बीच इन्होंने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया। इनके आने से पूरे पूर्वांचल में समाजवादी पार्टी का जनाधार बढ़ा है वहीं विपक्षी पार्टियों में बेचैनी बढ़ गई है डॉक्टर अभिषेक मूल रूप से आजमगढ़ जनपद के अहिरौली बरदह के रहने वाले हैं