फरिहा:-निजामाबाद तहसील क्षेत्र के रानी की सराय ब्लाक अन्तर्गत फरिहा ग्राम सभा मे ,ग्राम विकास अधिकारी अभिमन्यु यादव और लेखपाल राकेश पांडेय द्वारा ग्राम सभा के मोहल्ले- मोहल्ले में जाकर पराली न जलाने के लिए किया गया जागरूक, लेखपाल और विडिओ के साथ गांव के जागरूक किसान अबू बकर, ओवैदा खां, रुक्मू खां आदि लोगों ने भी फरिहा गांव के मोहल्ले -मोहल्ले में जाकर ग्राम वासी किसानों को जागरूक किया,कि आप लोग खेत में फसल के अवशेष के रूप में पराली को न जलाएं,राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण की धारा 24व26 के अंतर्गत खेत में पराली जलाना कानूनन जुर्म है जिसमें आप को 2 एकड़ से 5 एकड़ में जली हुई पराली पर रु 2500 से ₹15000 तक का जुर्माना लगेगा,पराली जलाने से हमारा पर्यावरण भी दूषित होता है।