सठियांव- आजमगढ़– समाजवादी पार्टी मुबारकपुर विधान सभा क्षेत्र की बैठक गुरुवार को कार्यालय सठियांव पर हुई |बैठक में नेताओं ने मुख्यमंत्री से बुनकरों के लिए फ्लेट रेट विल की पालिसी को बरकरार रखने की अपील किया |सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार को मालूम होना चाहिए कि आज भी कृषि और दस्तकारी में सबसे अधिक रोजगार मिलता है |
तो आत्मनिर्भर भारत और लोकल के प्रति वोकल का नारा बुलंद करने वाली सरकार बुनकरों के लिए विजली बिल की नई पालिसी बनाकर पावरलूम कारोबार को क्यों बरबाद करना चाहती है |श्री यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने महामारी पैकेज का एलान किया लेकिन उसमें किसानों और दस्तकारों को कुछ नहीं मिला उल्टे बिजली की दर बढ़ा कर सरकार कृषि और पावरलूम कारोबार को बंद करने पर लगीं है |प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि मजबूरन बुनकर पावरलूम का बिजली कनैक्शन कटवा लेगें लिहाजा प्रदेश में बेरोजगारी का ग्राफ बढ़ जायेगा |
बैठक में बुनकर नेता अम्मार अदीबी , शहनवाज अहमद, नेहाल अहमद, अशरारुल हक, ज्याउल्लाह अंसारी, शमशुद्दीन प्रधान, वेलाल,हाजी अब्दुर्रहमान, आदि उपस्थित थे |बैठक की अध्यक्षता शोभनाथ यादव व संचालन देवशी यादव ने किया |