रिपोर्ट — रितेश राय /मनीष राय
90 क्षेत्र पंचायत सदस्य वाली दोहरीघाट मे ब्लाक प्रमुख के चुनाव को लेकर लामबंदी तेज हो गई है, सामान्य सीट होने के कारण चुनाव और भी रोचक होने वाला है, जहां पिछला चुनाव देखा जाए तो सपा के टिकट से प्रदीप राय उर्फ राजू राय ने परचम लहराया इस बार अंदर की खबर यह है की वह भी भाजपा का दामन थाम मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे है ,क्योंकि आज के समय में सपा बसपा दूर-दूर तक दिखाई नहीं दे रही है ,अलबत्ता यह दोनों पार्टियां भी अंदर खाने से भाजपा प्रत्याशियों को कहीं ना कहीं समर्थन दे रही हैं वही मंत्री प्रतिनिधि शिव प्रकाश उपाध्याय एवं प्रेम शंकर राय टुनटुन के आने से कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है, वही एक नाम पूजा राय के आने से सभी के समीकरण ध्वस्त होते दिख रहे हैं बताते चलें कि पूजा राय एक तेजतर्रार युवा नेत्री हैं जिनकी लोकप्रियता जनता में दिनों दिन बढ़ती जा रही है दोहरीघाट में क्षेत्र पंचायत सदस्यों के चुनाव परिणाम आते ही उनको अपने पाले में करने के लिए सभी ने हथकंडा अपनाना चालू कर दिया है पिछले चुनाव तक दावेदार क्षेत्र पंचायत सदस्यों को अपने पाले में करने के लिए उनको होटल या रिसोर्ट में शिफ्ट कर देते थे लेकिन इस बार कोविड-19 के वजह से दावेदारों का मंसूबा धरा रह गया और वही बीडीसी बीमारी और लॉकडाउन का बहाना कर घर पर ही रहना मुनासिब समझ रहे हैं, इसके चलते सभी प्रत्याशियों को क्रास वोटिंग की आशंका दिख रही है ,वैसे तो ब्लाक प्रमुख के चुनाव परिणाम भविष्य के गर्त में है लेकिन सभी दावेदार अपनी जोर आजमाइश में लगे हुए हैं वही देखने वाली बात यह है की सत्ताधारी पार्टी बी जे पी किसे अपना उम्मीदवार घोषित करती है?