फरिहा— निजामाबाद के थाना प्रभारी शिवशंकर सिंह अपने तेजतर्रार थाना प्रभारियों में गिने जाते हैं और अपने पूरे स्टाफ को साथ साथ लेकर चलने वाले थाना प्रभारी शिवशंकर सिंह ने अपने क्षेत्र के जनता के दिलों में जगह बनाने वाले और गरीब दुखियों को न्याय दिलाने एवं अपराधियों इनके भय से कांप उठते हैं । आज अपने थाना पर पुरे स्टाफ को एक साथ सबको प्यार और सबको साथ लेकर चलने का संकल्प लें रखें है तथा ग़लत लोगों के दुश्मन और सत्य लोगों के साथ देने वाले थाना प्रभारी शिवशंकर सिंह से पत्रकारों ने वार्ता किये और कुछ सवाल किए उसके बाद थाना प्रभारी ने जो उत्तर हमारे संवाददाता को दिए उससे हमारे संवाददाता ने थाना प्रभारी शिवशंकर सिंह का सरहाना करने से अपने आप को नहीं रोक सके वहीं आज निजामाबाद थाना पर आए हर फरियादी को बहुत ही गम्भीर रूप से पीड़ित व्यक्ति से बात करते हुए उन्हें सबसे पहले कुर्सी पर बैठने को कहते हैं उसके बाद उनकी समस्या पूछते हैं ।थाना प्रभारी शिवशंकर सिंह में एक खूबसूरत खूबी यह भी देखने को मिली है कि वह ग़लत और सही लोगों का पहचान करने में थोड़ा भी वक्त नहीं लगाते हैं। थाना प्रभारी पहले ही शुरू के बात चीत में समझ जाते हैं कि कौन गलत है कौन सही वहीं आज निजामाबाद थाना पर संवाददाता ने पहुंच कर आए हुए हर एक फरियादी से जाना कि आप क्यों आए हो तों कुछ ने अपने जमीन का तो कुछ अपने परिवार कि समस्या को बताया। तो संवाददाता ने पूछा कि क्या आप की बातें थाना प्रभारी ने सूना तो आने वाले लोगों ने बताया कि इन साहब जैसा अब तक ऐसा कोई साहब आया ही नहीं था कि कोई हमें बैठा कर हमारे बातों को गौर से सुनें और उसका निराकरण करे । ऐसे थाना प्रभारी शिवशंकर सिंह को आए हुए लोगों ने बहुत बहुत धन्यवाद दुआ आशिर्वाद दिए और कुछ लोग कहने लगे कि ऐसे थाना प्रभारी निजामाबाद के थाना क्षेत्र में कुछ दिन रहें तो निजामाबाद में गुंडाराज खत्म हो जाएगा ।ये थानाध्यक्ष किसी भी मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों पक्षो के लिए भगवान बन कर मामला को सही ढंग से निराकरण कराकर हम गरीब परिवार को राहत देने वाले हैं।वहीं थाना प्रभारी शिवशंकर सिंह को थाने के क्षेत्रवासी के साथ- साथ संवाददाता ने भी थाना प्रभारी शिवशंकर सिंह को धन्यवाद दिये जो हर पीड़ित व्यक्ति को न्याय दिलाने में सहायक होते हैं इस कड़ी में निजामाबाद कि जनता एक दिन थाना प्रभारी शिवशंकर सिंह का स्वागत करने के लिए प्रार्थना पत्र दिऐ है कि सर आपके कार्य शैली से ख़ुश हो कर हम लोग आप का स्वागत करने के लिए आपका और उच्च अधिकारीगण की आज्ञा चाहते हैं। प्रार्थना पत्र देने वालों में मुनव्वर टेलर्स ,इरशाद अहमद, पारस नाथ गुप्ता ,दिलशाद खा, नियाज़ अहमद, और डा श्याम गुप्ता व निजामाबाद के अन्य गणमान्य लोगों में गोपाल गौड़, अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी अरबिन्द यादव , अरविंद गोड, पारस गौड तथा अन्य लोगों ने थाना प्रभारी को सम्मानित करने का समय मांगा।