आजमगढ़– करतारपुर स्थित जीडी ग्लोबल स्कूल में यातायात पुलिस विभाग द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया | कार्यशाला का प्रारंभ यातायात पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ माननीय सुधीर जायसवाल तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विधान तिवारी ने किया | कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करना तथा उन्हें सुरक्षा नियमों से अवगत कराना था। यातायात पुलिस अधीक्षक ने 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से मोटर साईकिल या अन्य कोई चार पहिया वाहन ना चलाने का अनुरोध किया तथा ड्राइविंग करते समय मोबाइल वाकमैन, इयर फ़ोन का प्रयोग न करने की सलाह दी | यातायात प्रभारी कौशल पाठक ने बच्चों के माध्यम से उनके अभिभावकों को हेलमेट का प्रयोग करने तथा सीट बेल्ट का प्रयोग करने पर जोर दिया उन्होंने ट्रैफिक पुलिस एप्प को मोबाइल पर इंस्टॉल करने तथा उससे संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की। छात्रों को प्रोजेक्टर द्वारा यातायात सम्बंधित विडियो के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं के कई उदहारण दिखाए गए |
भविष्य में यातायात पुलिस विभाग द्वारा अभिभावकों के साथ एक जागरूकता कार्यक्रम कराने का निश्चय किया गया |
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विधान तिवारी ने बताया कि दुर्घटना के चार प्रमुख कारण है – नींद, नशा ,मोबाइल और तेज रफ्तार, जिसमें आज के युवा मोबाइल पर बात करते हुए बाइक की तेज रफ्तार के कारण प्रायः दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं
अतः उन्हें इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि बिना लाइसेंस और बिना हेलमेट गाड़ी ना चलाएं कार्यशाला के अवसर पर विद्यालय की उपप्रधानाचार्या श्रीमती मधु पाठक , शिक्षक गण एवं छात्र – छात्राएं उपस्थित थे |