आजमगढ़ — जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने किसान संशोधन विधेयक के विरोध में जुलूस निकाला नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्री कचहरी पहुंचकर प्रदर्शन किया और धरना दिया और अपनी मांगों के समर्थन में महामहिम राष्ट्रपति जी भारत सरकार को संबोधित मांग पत्र जिलाधिकारी आजमगढ़ के माध्यम से सौंपा और मांग की कि किसान बिलों मे जुड़े किसान विरोधी अध्यादेश को तुरंत वापस लिया जाय, एमएसपी पर कानून बने, और सरकारी मंडी और फसल खरीद पर कानून बने।धरने को संबोधित करते हुये जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि जब से केंद्र में भाजपा की सरकार बनी है लगातार उद्योगपतियों पूंजीपतियों के हित में काम कर रही है।
पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने की मंशा से केंद्र सरकार ने कृषि उत्पादन व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) विधेयक 2020 एवं मूल्य आश्वासन एवं कृषि सेवाओं पर कृषक (सशक्तिकरण एवं संरक्षण) अनुबंध विधेयक 2020 एवं आवश्यक वस्तु संशोधन बिल 2020 के जरिए किसानों को पूरी तरह से बर्बाद करने पर तुली है इससे ग्रामीण भारत को पूरी तरह से तबाह होने की संभावना है किसानों की एमएसपी छिन जायेगी उन्हें कांट्रैक्ट फार्मिंग के जरिये गुलाम बनाने पर मजबूर किया जायेगा ऐसे में आज पूरे देश का किसान सड़कों पर आंदोलित है। यह किसान विरोधी कानून किसानों के हित में वापस लिया जाना अनिवार्य है, मांगे पूरी ना होने की दशा में कांग्रेस पार्टी जनांदोलन के लिये बाध्य होगी। ज्ञापन देने वालों में श्री आशुतोष द्विवेदी,अजीत राय ,नजम शमीम,बेलाल अहमद, तेज बहादुर यादव, पूर्णमासी प्रजापति,मुन्नू यादव, ओंकार पाण्डेय, रवि कांत त्रिपाठी, अरविंद पांडेय विपिन पाठक, जगदंबिका चतुर्वेदी, संतोष कुमार, जावेद मंदे, विवेक राय, अजीज इमाम, अमर बहादुर यादव, मुन्नू मौर्य, सुरेन्द्र तिवारी, पुनीत राय, विवेक राय, महीशचंद्र श्रीवास्तव, सुरेश यादव, सुरेश राजभर अजीत यादव आदि लोग उपस्थित रहे।