आजमगढ़ — आजमगढ़ किसान कांग्रेस के जिलाअध्यक्ष वीरेन्द्र यादव के नेतृत्व मे कांग्रेसियो ने किसान आंदोलन की सफलता एवं सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिये हंस गायत्री मंत्र से हवन पूजन किया, हवन अनुष्ठान के आचार्य की भूमिका में कांग्रेस प्रवक्ता पं० ओंकार पाण्डेय थे उन्होंने मंत्रोच्चार कर हवन पूजन का कार्य संपन्न कराया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस किसान विभाग के उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र निषाद रहे।उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र निषाद ने कहा कि सरकार तीनो कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर आंदोलित है, उनका बिजली पानी इंटरनेट बंद कर सरकार सड़कों में कीले लगाकर कंटीले तार लगाकर अन्नदाता के साथ दुश्मनों जैसा व्यवहार कर रही है। जिसे कांग्रेस हरगिज़ बर्दाश्त नहीं करेगी।इस दौरान किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र यादव ने कहा सत्तर दिन से इस कड़ाके की सर्दी मे दो डिग्री तापमान पर तीनों काले किसान विरोधी कृषि कानूनों के वापसी की मांग को लेकर किसान सड़को पर आंदोलनरत है। अब तक लगभग दो सौ किसानों की जान जा चुकी है। लेकिन पूँजीपतियों की हितैषी केंद्र सरकार किसानों की मांगो को अनसुना कर उनका बिजली पानी बंद कर उन्हे प्रताड़ित कर रही है। किसानों के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किया जा रहा है। सरकार पूंजीपतियों के दबाव में तीनो काले कृषि कानूनों को वापस नहीं लेना चाहती इसलिये किसान कांग्रेस ने सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिये हवन पूजन अनुष्ठान का कार्य संपन्न किया कि सरकार को सद्बुद्धि आये सरकार किसानों की मांगे अविलंब पूरा करे। किसान कांग्रेस किसानों की लड़ाई मे हमेशा उनके साथ खड़ी रहेगी।कांग्रेस प्रवक्ता ओंकार पाण्डेय ने कहा किसान अन्नदाता एवं भाग्यविधाता है,इस देश की अर्थव्यवस्था में कृषि का महत्वपूर्ण स्थान है।
सरकार हठधर्मिता छोड़े किसानों का उत्पीड़न अविलंब बंद करे, तीनो किसानविरोधी कानूनों को वापस ले। जबतक तीनो किसान विरोधी कानून वापस नहीं होगें तब तक कांग्रेस पार्टी चुप नहीं बैठेगी।
कार्यक्रम में पूर्णमासी प्रजापति, राजाराम यादव, तेजबहादुर यादव, मुन्नू यादव, जगदम्बिका चतुर्वेदी, मुन्नू मौर्य, अजीज इमाम, रविशंकर पाण्डेय, अंशुमाली राय, राना खातून, शीला भारती, साबिहा अंसारी, मंजीत यादव, माजिद नोमानी, राज बली राम, शंभू शास्त्री, जितेन्द्र मिश्रा, प्रदीप यादव, मुरारी राय आदि लोग उपस्थित रहे।