युपी लखनऊ -उत्तर प्रदेश की राज्यसभा की 10 सीटों के लिए हुए द्वी वर्षीय निर्वाचन में सोमवार को केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी समेत सभी 10 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए सोमवार को नामांकन वापसी की आखिरी तारीख थी इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 8 जबकि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी को एक-एक सीट पर जीत मिली निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए सदस्यों को सहायक निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद मुशाहिद सईद ने उनके प्रमाण पत्र सौंपा भाजपा से केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी के अलावा अरुण सिंह, नीरज शेखर; बृजलाल, हरिद्वार दुबे, गीता शाक्य, सीमा द्विवेदी और बीएल वर्मा निर्वाचित हुए हैं समाजवादी पार्टी के प्रोफेसर रामगोपाल और बहुजन समाज पार्टी से राम जी गौतम निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं ,निर्वाचित सदस्य बृजलाल ने बताया कि उन सभी का कार्यकाल 25 नवंबर 2020 से 24 नवंबर 2026 तक रहेगा 10 सीटों के लिए कुल 11 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था।