आजमगढ़  जिला महिला अस्पताल में तैनात एक डॉक्टर की पत्नी व दो बच्चों को लेकर उनका नौकर ही फरार हो गया है। इस बाबत डॉक्टर ने शुक्रवार को शहर कोतवाली में अपने नौकर के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर जांच की कवायद में जुट गई है।
महिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर अस्पताल परिसर स्थित सरकारी आवास में परिवार के साथ रहते थे। परिवार में पत्नी के अलावा एक पुत्र और एक पुत्री है। इसके अलावा गजियाबाद जिला के लोनी थाना अंतर्गत सहालनगर निवासी करन सिंह पुत्र अज्ञात को वे बतौर नौकर रखे हुए थे।
पुलिस को दिए गए तहरीर के अनुसार डॉक्टर की पत्नी और बच्चे 29 जून से गायब हैं। अब डॉक्टर ने अपने नौकर करन सिंह पर ही पत्नी व बच्चों को गायब करने का आरोप लगाते हुए शहर कोतवाली में तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच की कवायद शुरू कर दी है।