उन्नाव 13 जुलाई उत्तर प्रदेश के उन्नाव की एक सरकारी स्कूल में टीचर के टॉर्चर की दिल दहला देने वाली वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है जिसके बाद अब महिला टीचर को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ गया है महिला टीचर ने 5 साल की बच्ची की बहुत ही बेदर्दी से पीटा टीचर ने बच्ची के बाल भी खींचे थे चेहरे और पीठ पर थप्पड़ बरसाए थे
यूपी के हैवान टीचर की गई नौकरी उन्नाव की सरकारी स्कूल में बच्चे की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एक महिला शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया और उसके खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया बताया जा रहा है कि शिक्षक ने कथित तौर पर कक्षा में शोर करने और होमवर्क नहीं करने पर बच्चे की बेरहमी से पिटाई की थी
Accused #teacher (Shiksha Mitra) Sunil Kumari suspended for brutally assaulting a minor girl in govt primary school of Unnao (Islamnagar of Asoha block).#UttarPradesh #Student pic.twitter.com/tqkEuRdNS8
— Arvind Chauhan अरविंद चौहान (@Arv_Ind_Chauhan) July 12, 2022
महिला टीचर ने 30 सेकेंड के अंदर मासूम बच्ची पर 10 थप्पड़ मारे थे होमवर्क ना करने पर बुरी तरह पीटा था घटना उन्नाव के असोहा ब्लाक के इस्लाम नगर प्राथमिक विद्यालय की है जहां शिक्षामित्र शिक्षिका सुशील कुमारी ने इस्लाम नगर के रहने वाले रमेश कुमार की बेटी तनु को दिए गए होमवर्क को पूरा नहीं करने पर उसकी जमकर पिटाई की शिक्षिका की इस करतूत के पास में ही मौजूद किसी ने वीडियो बनाकर कैद कर ली, छुट्टी के बाद बच्ची घर पहुंची तो उसके चेहरे पर गंभीर चोट के निशान मिले परिजन भागकर स्कूल पहुंचे तो शिक्षिका ने दबाव बनाकर उनसे सुलहनामा लिखवा लिया और भविष्य में ऐसी गलती ना करने की बात लिख कर मामले को मैनेज कर लिया, टीचर के हैवान बनने की वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वह बच्ची के बाल खींचती है फिर मुंह पर थप्पड़ बरसाती है गुस्साए टीचर इतनी क्रूर हो गई कि उसने 30 सेकंड में 10 थप्पड़ जड़ दिए और बच्ची को डांटती भी नजर आ रही है वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग के अफसरों के होश उड़ गए वायरल वीडियो की जांच पड़ताल करने के लिए बीएसए संजय तिवारी खुद इस्लामनगर प्राथमिक विद्यालय पहुंचे ,
घटना पर संजय तिवारी ने कहा कि एक वीडियो एक शिक्षक द्वारा एक छात्र की पिटाई का वायरल हुआ जिसके बाद हमने जांच शुरू कर दी है हमने पाया कि यह घटना स्कूल में हुई थी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है वहीं इस घटना की जानकारी शिक्षा विभाग को नहीं देने पर स्कूल के प्रधानाध्यापक को भी निलंबित कर दिया गया है।