आज़मगढ़। बता दें कि आज़मगढ़ जिले के सठियांव निवासी जितेंद्र राय (ब्यूरो चीफ, स्टेट मीडिया आज़मगढ़) के चाचा लालबिहारी राय का दिनांक 27 अप्रैल को निधन हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पूरे गांव में दुख का माहौल है। बताते चलें कि लालबिहारी राय पिछले कई महीने से बीमार चल रहे थे और मंगलवार को उनका देहांत हो गया। उनका अंतिम संस्कार मऊ जिले के दोहरीघाट पर किया गया। स्टेट मीडिया आज़मगढ़ के ब्यूरो चीफ ने बताया कि हम लोगो पर सदैव चाचा जी का आशीर्वाद रहता था और वह हमेशा हम लोगो को प्रेरणा देने का कार्य करते थे। काफी दिनों से वह बीमार चल रहे थे और आज उनका देहांत हो गया है। हम लोग इस घटना से बहुत ही दुखी हैं। इस मौके पर परिवार के सदस्य कन्हैया राय, धर्मेंद्र राय, शुभम राय सहित गांव के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।