मंगलवार को बस्ती भुजबल बाजार मे अहरौला कप्तानगंज मार्ग के गड्ढा मुक्ति को लेकर पांचवीं बार भूख हड़ताल पर समाजसेवी लक्ष्मी चौबे के नेतृत्व में लोग अनशन पर बैठे हैं।
अहरौला कप्तानगंज 21 किलोमीटर मार्ग चार सालों से पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील है। क्षेत्र के लोग इसके लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं। सैकड़ों बार सीएम से लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों के सामने गुहार लगा चुके है। मंगलवार को लक्ष्मी चौबे अपने सहयोगियों के साथ पांचवीं बार भूख हड़ताल पर बैठ गए। उन्होेंने 18 दिसंबर को संपूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी को पत्र सौंपा गया था और तब 28 दिसंबर से भूख हड़ताल की चेतावनी दी गई थी। मगर कुछ नहीं हुआ। यह मार्ग आजमगढ़ को फैजाबाद-लखनऊ हाईवे और फुलवरिया में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को जोड़ता है। इस दौरान अजय सिंह, सुभाष यादव, प्रमोद यादव, कृष्ण मोहन तिवारी, मनोहर चौबे, संतोष गुप्ता, लालजीत, राधेश्याम, रमेश मिश्रा, मेवालाल, सत्येंद्र सिंह, मोनू गुप्ता,अंगद राम, सोनू आदि भारी संख्या में क्षेत्रीय बाजार वासी मौजूद रहे।