आजमगढ़–गरीब लाचार व असहाय मरीजों की सेवा में सदैव तन मन से जुड़े रहने वाले पूर्वांचल के मशहूर डॉक्टर संदीप कुमार जो आजमगढ़ मऊ रोड पर स्थित तिवारीपुर ,आकाशदीप होटल के बगल में शारदा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर में अपनी सेवा दे रहे हैं ,डॉक्टर संदीप कुमार एमबीबीएस, एमडी (मेडिसिन )केजीएमयू लखनऊ से किए हैं ,वर्तमान समय में जहां बड़े चिकित्सा संस्थानों में लोगों को इलाज कराना मुश्किल होता है ,वही यह पूर्वांचल के इस आजमगढ़ जनपद में आर्थिक तंगी से झेल रहे मरीजों को भी बेहतर व सस्ता उपचार देने का काम कर रहे हैं।डॉक्टर संदीप कुमार ने बताया कि बदलते मौसम में सुबह व शाम बचना चाहिए कोविड-19 के सरकार द्वारा जो गाइडलाइन जारी किया गया है उसका पालन सभी को करना चाहिए तथा साथ में बदलते मौसम में काफी धूल उड़ रहे हैं । हम मार्क्स का प्रयोग जरूर करें एवं सावधानियां बरतें और हृदय रोग वाले मरीजों का यह ध्यान देना अत्यंत आवश्यक होता है कि जब सीने के बाएं तरफ कभी दर्द महसूस हो तो तत्काल किसी प्रशिक्षित डॉक्टर से संपर्क करें जिससे तत्काल मरीजों को बीमारी का पता चल जाता है एवं समय से इलाज होता है जिससे मरीज को तत्काल आराम मिल जाता है साथ में हमारे यहां कोई भी मरीज पैसों की अभाव में इलाज से वंचित नहीं रह सकता है।