( महश्री मल्टी स्पेशलिटी एडवांस लेप्रोस्कोपी हॉस्पिटल पर लोगों ने दी बधाई )


आजमगढ़- आजमगढ़ शहर के मशहूर डॉक्टर आशीष सिंह (एम.बी.बी.एस.एम्.एस,) जनरल सर्जन( गोल्ड मेडलिस्ट) चिकित्सा के क्षेत्र में एक अलग ही पहचान बना चुके हैं, डॉ आशीष सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयन होने से  इनके परिवार में खुशी की लहर व्याप्त है, डॉ आशीष सिंह को आजमगढ़ मऊ रोड तिवारीपुर स्थित महश्री मल्टीस्पेशलिटी एडवांस लेप्रोस्कोपी हॉस्पिटल सिधारी पर लोगों ने बधाई दी लोगों में खुशी का माहौल देखने को मिला , सन 2020 – 21 में आयोजित लोक सेवा आयोग की परीक्षा में डॉ आशीष सिंह शामिल हुए थे ।
29 सितंबर 2022 को हुए साक्षात्कार में डॉक्टर आशीष सिंह का चयन राजकीय मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हुआ, इसके पहले डॉ आशीष सिंह मेडिकल क्षेत्र में गोल्ड मेडल भी प्राप्त कर चुके हैं, उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय पिता हरि पूजन सिंह जो (रिटायर्ड प्रिंसिपल) एवं माता राधिका देवी (अध्यापिका) इंटर कॉलेज एवं भाइयों को दिया, डॉ आशीष सिंह ग्राम शंभूपुर – पुरा तहसील बुढ़नपुर जनपद आजमगढ़ के मूल निवासी है।इस खुशी के मौके पर उनकी पत्नी डॉक्टर स्नेहा सिंह एमबीबीएस एमएस गायनोलॉजिस्ट (महश्री हॉस्पिटल) डॉक्टर राकेश राय, अभिषेक सिंह बॉबी भाजपा जिला मंत्री लालगंज, आशीष तिवारी प्रधान गोपालपुर, असिस्टेंट प्रोफेसर अवनीश सिंह, अभिषेक सिंह, विपिन सिंह आदि लोगों ने बधाई दी।