.शासन ने जारी की समय सारिणी, अभ्यर्थियों को देनी होगी कड़ी परीक्षा।

UP Aided College Clerk Bharti 2022 एडेड माध्यमिक कालेजों में जुगाड़ से लिपिक बनने का रास्ता बंद हो चुका है। इस पद के लिए अभ्यर्थियों को चरणवार कड़े इम्तिहान से गुजरना होगा। इसके लिए यूपीएसएसएससी लिपिक पदों पर नियमित नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी करेगा।

उत्तर प्रदेश में समूह ‘ग’ में लिपिक पद पर भर्ती की उम्मीद लगाए युवाओं को खुश करने वाली खबर है। 4512 अशासकीय सहायताप्राप्त (Aided) माध्यमिक कालेजों में 3,000 से अधिक लिपिकों के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। कालेजों के प्रबंधक जिला विद्यालय निरीक्षकों (DIOS) को रिक्त पदों का ब्योरा भेज रहे हैं। 10 अगस्त को निदेशक भर्ती का आदेश जारी करेंगी और 19 सितंबर को विज्ञापन आएगा।

 

एडेड माध्यमिक कालेजों में जुगाड़ से लिपिक बनने का रास्ता बंद हो चुका है। इस पद के लिए अभ्यर्थियों को चरणवार कड़े इम्तिहान से गुजरना होगा। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) माध्यमिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत प्रदेश के एडेड माध्यमिक कालेजों में लिपिक (बाबू) पदों पर नियमित नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी करेगा। यूपी माध्यमिक विद्यालय लिपिक भर्ती के तहत 3,000 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।

विशेष सचिव डा. वेदपति मिश्रा ने मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों, शिक्षा निदेशक माध्यमिक, मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक व जिला विद्यालय निरीक्षकों को समय सारिणी भेजा है। 26 जुलाई तक डीआइओएस रिक्त पदों पर चयन के लिए प्रस्ताव शिक्षा निदेशक माध्यमिक सरिता तिवारी को भेजेंगे और वे 10 अगस्त को आदेश जारी करेंगी। भर्ती नियमों का शासनादेश 25 नवंबर 2021 को जारी हो चुका है।

पीईटी में 50 प्रतिशत अंक अनिवार्य : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ की प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) अनिवार्य है। इसमें 50 प्रतिशत अंक पाने वाले अभ्यर्थी ही लिपिक बन सकेंगे। पद के सापेक्ष आवेदकों की पीईटी के अंकों के आधार पर मेरिट बनेगी और एक पद के सापेक्ष 10 अभ्यर्थी टंकण परीक्षा में शामिल होंगे। टंकण उत्तीर्ण होने वालों में से एक पद के सापेक्ष तीन अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए बुलाए जाएंगे। पीईटी का 80 और साक्षात्कार के 20 प्रतिशत अंकों के आधार पर चयन सूची बनेगी।

पांच सदस्यीय चयन समिति लेगी साक्षात्कार : कालेज प्रबंधक की अध्यक्षता में गठित पांच सदस्यीय चयन समिति साक्षात्कार लेगी। इसमें जिला विद्यालय निरीक्षक का प्रतिनिधि, सेवायोजन अधिकारी, पालीटेक्निक का प्राचार्य और जिलाधिकारी की ओर से नामित एससी-एसटी व ओबीसी वर्ग का अधिकारी सदस्य रहेगा। पीईटी स्कोर का सत्यापन जिलाधिकारी की ओर से नामित अधिकारी कराएगा।

मोबाइल नंबर व ई-मेल भी देना होगा : डीआइओएस विज्ञापन जारी कराएंगे। टंकण परीक्षा व साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थियों को रजिस्टर्ड डाक, ई-मेल व मोबाइल नंबर पर संदेश भेजकर सूचित किया जाएगा। चयनितों की मेरिट सूची वेबसाइट पर प्रदर्शित होगी। कमिश्नर, डीएम के अलावा माध्यमिक शिक्षा मुख्यालय नियुक्तियों की निगरानी करेंगे।

चयन की समय सारिणी

19 अगस्त तक : एडेड कालेजों को डीआइओएस देंगे चयन की अनुमति
19 सितंबर : माध्यमिक शिक्षा की वेबसाइट व समाचारपत्रों में विद्यालय व आरक्षणवार विज्ञापन
आवेदनपत्र भरने के लिए 21 दिन का समय मिलेगा, आवेदन रजिस्टर्ड डाक से भेजेंगे, उसकी छायाप्रति डीआइओएस की ई-मेल पर भेजी जाएगी
26 सितंबर : संस्था प्रबंधक पीईटी में मिले स्कोर के आधार पर मेरिट सूची बनाएंगे
17 अक्टूबर : अव्वल अभ्यर्थी क्वालीफाइंग कंप्यूटर टंकण परीक्षा में शामिल होंगे
25 अक्टूबर : टंकण उत्तीर्ण की पीईटी स्कोर की मेरिट पर साक्षात्कार होगा
09 नवंबर : गठित चयन समिति लेगी अभ्यर्थियों का साक्षात्कार
17 नवंबर : अभ्यर्थियों के पीईटी स्कोर व साक्षात्कार में मिले अंकों के आधार पर मेरिट बनेगी
21 नवंबर : चयन समिति चयनितों की सूची संस्था प्रबंधक को
28 नवंबर : प्रबंधक चयनित सूची डीआइओएस को
05 दिसंबर : डीआइओएस अभिलेखों का परीक्षण कराकर प्रस्ताव मंडलीय समिति को
12 दिसंबर : मंडलीय समिति भर्ती के नियमों का परीक्षण कराकर वित्तीय स्वीकृति देगी
16 दिसंबर : चयनितों के शैक्षिक प्रमाणपत्रों का सत्यापन, सीएमओ का स्वास्थ्य परीक्षण व एलआइयू का चरित्र प्रमाणपत्र लेने के बाद संस्था प्रबंधक नियुक्ति देंगे