आजमगढ़– जिला-बलिया ग्राम-दुर्जनपुर में कोटे की दुकान की बोली के समय एस0डी0यम0 व सी0ओ0 की मौजूदगी में सरेआम मनबढ़ों द्वारा गोली मारकर हत्या व प्रदेश में हाथरस की घटना जिसमें नियम कानून सब ताक पर रख कर बलात्कार व हत्या के बाद शासन के इशारे पर पुलिस द्वारा रिपोर्ट न लिखने व मृत्यु के बाद रात्रि में ही बिना परिवार की मौजूदगी के जिलाधिकारी द्वारा लाश जलाना ध्वस्त कानून व्यवस्था की पोल खुल गई। सामूहिक बलात्कार उसके बाद हत्या, अकेली लड़कियों का सड़क पर निकलना मुश्किल हो गया है। मुख्यमंत्री के दावों के बाद बावजूद कि अपराधी मारा जायेगा या जेल में रहेगा या प्रदेश छोड़कर भाग जायेगा। यह बातें तो चली थी व जनता को गुमराह करने वाली है। भाजपा सरकार में दलितों, पिछड़ों व अल्पसंख्यकों पर जुल्म बढ़े हैं। फर्जी मुकदमों में लोगों को फॅसाया जा रहा है। पुलिस का उत्पीड़न व दमन व जनता के पैसों की लूट से आम व्यक्ति त्रस्त है।
जनपद में आयेदिन कत्ल, लूट, बलात्कार की तमाम घटनाए हुई। थानों पर भाजपा नेताओं के कहने पर जाति के नाम पर पोस्टिंग हो रही है। जिससे भाजपा के नेता ही थाने चला रहे हैं। दूसरे पुलिस धन उगाही पर उतारू है।
मुख्यमंत्री योगी जी ने बलिया की घटना पर कोई अफसोस नहीं जाहिर किया तथा उनके विधायक ही मुकदमे की विवेचना कर कहते हैं कि धीरेन्द्र सिंह ने गोली नहीं चलाई। उस आरोपी को सत्तापक्ष का राजनैतिक संरक्षण प्राप्त है। शासन व प्रशासन मिलकर मैनेज गिरफ्तारी किया।
मुख्यमंत्री योगी भगवान राम की मर्यादा को भी तार-तार कर रहे हैं। कहते हैं यह देश रामराज्य के सिद्धान्तों पर चलेगा। लेकिन क्या रामराज्य में यह होता था।
ज्ञापन देने जाते समय लोगों ने तख्थियों पर तमाम नारे लिखकर योगी सरकार की भत्र्सना किया।
ज्ञापन देने वालों में नि0जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, विधायक डाॅ0संग्राम यादव, नफीस अहमद, कल्पनाथ पासवान, पूर्व सांसद बलिहारी बाबू, पूर्व विधायक श्यामबहादुर यादव, निजामाबाद नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेमा यादव, रामजग राम, अखिलेश यादव, जयराम सिंह पटेल, डा0रामदुलार राजभर, हरिप्रसाद दूबे, स0जि0पं0 वीरेन्द्र यादव, रामप्रवेश यादव, श्यामदेव चैहान, चन्द्रशेखर यादव, बबिता चैहान, सपना निषाद, गुड्डी देवी, भानूमति सरोज, टिफूल रहमान, मेराज अहमद, मिर्जा मसूद बेग, जोरार खान, ओमप्रकाश राय, वेदप्रकाश यादव, डा0हरिराम सिंह यादव, हंसराज चैहान, शम्भू चैहान, कमलेश, आकाश, दीपक, लालजीत आदि थे।