आजमगढ़– भारतीय जनता पार्टी लालगंज ने जिला कार्यकारिणी की बैठक कैम्प कार्यालय निज़ामाबाद पर आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष ऋषिकांत राय ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश मंत्री श्रीमती शकुंतला चौहान उपस्थित रहीं।
बैठक में केंद्र सरकार के द्वारा पारित बजट की सराहना किया गया तथा बजट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का अभिनन्दन करने का प्रस्ताव रखा गया जिसको सर्वसम्मति से पारित किया गया।

प्रदेश मंत्री शकुंतला चौहान ने कहा कि यह बजट गरीब कल्याण ,किसान कल्याण, स्वास्थ्य संरचना के प्रति दूरगामी दृष्टि व आत्मनिर्भर भारत को रेखांकित करते हुए परिवहन विकास,शिक्षा और शोध को बढ़ावा देने वाला है ,सुरक्षा को और मजबूत करने वाला तथा मजबूत अर्थव्यवस्था का आधार रखने वाले सर्वसमावेशी, सर्वस्पर्शी बजट है।
इस शानदार बजट के लिए भारतीय जनता पार्टी माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व का अभिनंदन करती है।
भाजपा जिलाध्यक्ष ऋषिकांत राय ने कहा कि कोविड काल की कठिन परिस्थितियों के बीच दूरगामी परिणाम देने वाले इस ‘सर्व जन हिताय’ बजट के लिए पार्टी वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी के प्रयासों की सराहना करते हुए भाजपा लालगंज उन्हें बधाई देती है।
भारत सरकार द्वारा वित्त वर्ष 2021-22 के लिए पेश किए गए बजट में इस नए दशक के आत्मनिर्भर भारत के प्रगति की झलक दिखाई देती है। यह बजट ग्रामीण विकास के लिए है, यह बजट किसान कल्याण के लिए है, यह बजट कृषि संरचना की सुदृढता के लिए है, यह बजट स्वास्थ्य ढांचे में भविष्योन्मुखी बदलावों के लिए है, यह बजट आधारभूत संरचना के विकास के लिए है, यह बजट मजबूत आर्थिक आधार के लिए है,यह बजट भारत के ग़रीब के जीवन में बेहतरी के लिए है, यह बजट महिलाओं, युवाओँ को नए अवसर देने के लिए है,यह बजट कारोबार को स्फूर्त गति से चलाने के लिए है, यह बजट ‘आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्पों को आकार देने के लिए है।
इस ऐतिहासिक बजट के लिए भारतीय जनता पार्टी अपने यशस्वी प्रधानमंत्री जी के कुशल व दूरदर्शी नेतृत्व का अभिनंदन करती है।

बजट पर प्रस्ताव रखा गया जिसको सर्वसम्मति से पदाधिकारियों ने पारित किया, इस अवसर पर जिला महामंत्री जयप्रकाश जायसवाल, सूरज प्रकाश श्रीवास्तव, सीता चौहान, हरीश तिवारी, जिला उपाध्यक्ष रामनयन सिंह, योगेंद्र राय, हनुमंत प्रसाद सिंह, शेर बहादुर सिंह, जिला मंत्री सुनील सिंह डब्बू, संचिता श्री चौहान, रामस्वारथ राजभर,अजय यादव, दिलीप सिंह बघेल, प्रवीण सिंह सहित सभी पदाधिकारीगण उपस्थित रहें।