आज़मगढ़ जिले के कप्तानगंज बाजार मे सोमवार को मेला सकुशल संपन्न हुआ | आपको बता दे सोमवार को हुई बारिश से दुकानदारो मे चिंता का विषय बना रहा, लेकिन शाम तक बारिश बंद होने के कारण सभी के चेहरे खिल उठे और मेले में ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा, आपको बता दें कि वाहनों को कप्तानगंज बाजार से पहले ही मोड़ दिया गया ।
वही फैजाबाद की तरफ से आने वाले वाहनों को कप्तानगंज बाईपास से भेजा गया, बताते चलें कि बच्चों और महिलाओं ने मेले में जमकर खरीदारी की। वहीं पंडालों में स्थापित मां की मूर्तियों के दर्शन को भक्तों का तांता लगा रहा, वही मेले में लगी मूर्तियों को देखने के लिए लोग उमड़ रहे थे। वही महराजगंज रोड पे स्थित मूर्ति के पास आए हुए श्रद्धालूओ के मनोरंजन के लिए नृत्य की व्यवस्था देखी गयी, मेले में आए श्रद्धालुओं ने उसका आनंद उठाया, मेले में बच्चों ने झूलों का आनंद लिया।
लोगों ने मेले में मां के दर्शन के बाद अपने पसंद के सामानों की खरीदारी की। इस मौके पे कप्तानगंज पुलिस अपनी पूरी फोर्स के साथ मौजूद रही, और पूरे मेले में भ्रमण करती रहीं, आपको बता दे कि अहिरौला रोड पे रात करीब साढ़े नौ बजे दुर्गा मूर्ति के पास मेला के दौरान कुछ युवक आपस में उलझ गए। दोनों पक्षोें में मारपीट होने लगी। वही कमेटी के लोगों ने तुरत पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने घटनास्थल पर पहुच कर मामला शांत कराया |
मेले में दूर दराज के क्षेत्रों से आए ग्रामीणों ने मां दुर्गा के पंडाल में दर्शन करने पहुंचे। अहिरौला रोड, फैजाबाद रोड, महराजगंज रोड, आज़मगढ़ रोड, सहित कई जगहों पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गईं थी। इस दौरान जगह-जगह भक्ति गीतों वातावरण भक्तिमय हो गया था। मेले में लोगों ने जलेबी, चाट फुलकी, आइस क्रीम का आनंद लिया।