आजमगढ़ — शारदीय नवरात्र के अवसर पर फाइन आर्ट सेंटर के कलाकारों ने पतंगाकार रूप में देवी के विविध स्वरूपों की दुर्गा, काली व सरस्वती की पेंटिंग बनाई। कलाकार पूजा अग्रवाल व सुप्रिया साहू ने सरस्वती रूप का चित्रण किया तो पुष्पित, वर्तिका, सहजप्रीत, पूर्णिमा व दीपिका ने उनके काली रूप को रंगों के माध्यम से साकार किया।सौम्या, अंकिता, प्रिया व प्रतीक्षा ने देवी माँ की शांत, शील व सौम्य प्रतिमूर्ति अंकित की है।
कुल 21 कलाकार बेटियों ने इसमे प्रतिभाग किया।डॉ लीना मिश्रा ने बताया कि इस प्रदर्शनी को डांडिया उत्सव के साथ भव्य रूप में प्रदर्शित करने का विचार था पर कोरोना के कारण यह सम्भव न हो सका इसलिए प्रदर्शनी फाइन आर्ट सेंटर में ही लगाई गई है। इसके साथ ही फाइन आर्ट सेंटर कला को रोजगारोन्मुख बनाने की मुहिम चला रहा है
और पिछले दिनों जिन कलाकारों ने अपनी कला के माध्यम से रोजगार पाया उन सभी को धन राशि वितरित की गई।कोरोना के प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए इसे ऑनलाइन फेसबुक यूट्यूब आदि के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा।