आजमगढ़- पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य मांगों को लेकर अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में बीएसए कार्यालय परिसर में धरना दिया। धरना के दौरान मा0 राष्ट्रपति, मा0 प्रधानमंत्री व मा0 मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन बीएसए को सौंपा गया। जिसमे पुरानी पेंशन बहाली सहित विभागीय समस्याओं, को लेकर शिक्षकों ने एक स्वर में नारा दिया कि पुरानी पेंशन हक है हमारा-लेकर रहेंगे की आवाज से पूरा परिसर गूंज उठा। अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामप्यारे यादव व संचालन जितेन्द्र कुमार ने किया।
धरने को संबोधित करते हुए पूर्व प्रांतीय महामंत्री वेदपाल सिंह ने कहा कि यह कितनी विडम्बना है कि कानून बनाने वाले स्वयं पुरानी पेंशन प्राप्त कर मध्यमवर्गीय जीवनयापन करने वालों से पुरानी पेंशन छीन लिए। व्यवस्था का ऐसा दोहरा चेहर कभी नहीं देखा गया। पुरानी पेंशन बहाली तक हम मुखर रहेंगे और इसके लिए सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष होगा।
जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहाकि पुरानी पेंशन बुढ़ापे की लाठी है, जिसे छिनकर सत्ताधारी पार्टियां गरीबों की सरकार कहलाने की ढ़ोंग रचती हैं। एनपीएस की धनराशि शिक्षकों, कर्मचारियों के वेतन से काटकर बड़े पूंजीपतियों की झोली भरने का कार्य कर रही है। धरने में राजेश सिंह पल्हनी, यशवंत सिंह पल्हनी, राम बचन यादव, रामप्रकाश यादव, अनिल सिंह, प्रमोद लाल श्रीवास्तव, अवधराज सिंह, हरेन्द्र यादव, राजेन्द्र यादव, केदार वर्मा, संतोष राय, मंजूलता राय, राकेश सिंह, अजय सिंह,अनिल सिंह, शिवप्रकाश चौबे, विवेक सिंह, कमलेश पांडेय, विकास सिंह, भूपेंद्र नाथ मिश्र, यशवंत सिंह, अंकित सिंह, विजय सिंह,नीलम सिंह, अशोक सिंह, सागर सरोज सहित भारी संख्या में शिक्षक रहे मौजूद।