आजमगढ़ –जनपद में तिवारीपुर स्थित शारदा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर पर रविवार को सरकार द्वारा कोविड-19 गाइडलाइन को पालन करते हुए निशुल्क जांच एवं परामर्श मरीजों

को दिया गया हॉस्पिटल में फेफड़े संबंधी की जांच शुगर की जांच एवं हड्डियों संबंधित की जांच निशुल्क में मरीजों को कराई गई आर्थिक तंगी से गरीब, मजबूर मरीज जो पैसों की अभाव में ना तो सही से इलाज करा पाते हैं ना ही इलाज के दौरान अपनी जांच करा पाते थे ,

उनको शारदा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर ने रविवार के दिन सुबह 10:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक फ्री कैंप जांच एवं परामर्श की सुविधा रखी जिनमें हॉस्पिटल के डॉक्टर आशीष वर्मा शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ व डॉक्टर एस कुमार जनरल व लेप्रोस्कोपिक सर्जन व पेट रोग विशेषज्ञ व डॉ जेएन मिश्रा मुख दंत रोग विशेषज्ञ व

डॉ संदीप कुमार शुगर हृदय रोग ब्लड प्रेशर पेट रोग श्वास रोग, लकवा ,माइग्रेन ,थायराइड पेट रोग विशेषज्ञ ,डॉक्टर अश्विन कुमार हड्डी जोड़ एवं नस रोग विशेषज्ञ व डॉक्टर रूबी कुमारी स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ जिन्होंने मरीजों को परामर्श देते हुए

उनकी निशुल्क जांचें कराई इस सुविधा से शहर के मरीज एवं गरीब मजबूर मरीज निशुल्क अपना इलाज करा कर काफी खुश नजर आ रहे थे।