आजमगढ़ : -दहारी मेमोरियल इंटर कॉलेज पाँती बुजुर्ग जैगहा के संस्थापक स्वर्गीय मोहन यादव जी की पुण्यतिथि पर बिलरियागंज थाना क्षेत्र के पाती बुजुर्ग में दिनांक 16 सितंबर 2021 दिन बृहस्पतिवार को 01 किoमीo की दौड प्रतियोगिता का आयोजन दोपहर 12:00 बजे किया गया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि गोपालपुर विधानसभा के विधायक नफीस अहमद जी रहे प्रतियोगिता के शुभारम्भ से पहले श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया ।
इसके बाद मुख्य अतिथि के द्वारा रिबन काटकर प्रतियोगिता को शुभारम्भ किया गया । पुरुष वर्ग की दौड प्रतियोगिता में विंदवल के दिवाकर कुमार प्रथम,जैगहा के अनुप प्रजापति द्वितीय तथा विंदवल के विशाल कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किए वहीं बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर सन्ध्या, द्वितीय स्थान पर रेनू तृतीय स्थान पर कुसुम रही।
प्रतियोगिता में भाग लिए धावकों का उत्साहवर्धन करते हुए समाजवादी युवजन सभा के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य लालजीत क्रांतिकारी ने कहा कि हम सभी छात्रों,छात्राओं को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देते हैं, इसी कड़ी में विद्यालय के प्रबंधक वीरेंद्र यादव को भी धन्यवाद देता हूं जिन्होने छात्रों नौजवानों का उत्साहवर्धन करने के लिए दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया ।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार मयंक मिश्रा, डा. हरिराम यादव,राजेश इंद्र प्रताप यादव नवनीत प्रताप यादव मरजीत पासवान,विजयी यादव,गोरख यादव ,राजेश यादव विकास यादव, विशाल यादव, विकास, सरोज ,विकास यादव ,रवि सरोज ,गोविंद सरोज ,शमशेर अमित सरोज, अभिजीत आदि लोग उपस्थित थे।