अंजान शहीद– 27 फरवरी को प्रातः 9 बजे से साम 4 बजे तक सगड़ी तहसील अंतर्गत जैस पब्लिक स्कूल केशवपुर अंजानशहीद के प्रांगड़ में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । खेल का उद्घटान हाजी नोमान खान ने फीता काट कर किया उंन्होने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुवे लोगों से हाथ मिला कर परिचय लिया। तत्पश्चात निर्णायक मंडल के साथ खेल को आरंभ करवाते हुवे रवि सिंह ने कमान संभातलते हुवे बारी बारी 10 लड़को की टीम व 3 लड़कियों की टीम का नामांकन करवाया। पहले राउंड में आज़मगढ़ पब्लिक स्कूल ,क्रॉस बेली स्कूल,आलिया पब्लिक स्कूल, ने सफलता हासिल किया दूसरे राउंड में सनसाइन पब्लिक स्कूल का मुकाबला आलिया पब्लिक स्कूल,जैस पब्लिक स्कूल का मुकाबला सेंट्रल पब्लिक स्कूल से हुआ और महिला टीम ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हुवे टीम सी पी एस सैदवारा से मुकाबला बी बी एस लछमनपुर से हुआ ।निर्णायक मंडल की टीम उमेश यादव,रामवृक्ष यादव, पवन पांडे, अभिमन्यु प्रजापति, सूरज कुमार, सरोज कुमारी ने निभाया। उक्त अवसर पर जैस पब्लिक स्कूल के प्रबंधक मिर्जा महफूज बेग ने जीती हुई टीम प्रथम विजेता क्रॉस बेली दूसरे स्थान पर आज़मगढ़ पब्लिक स्कूल तीसरे स्थान पर जैस पब्लिक स्कूल के टीम को पुरस्कृत किया साथ मे स्कूल की प्रिंसपल प्रीति तिवारी ,मिर्जा असद बेग डायरेक्टर ,रवि सिंह पी टी आई आदि लोग उपस्थित थे।