लालगंज– आजमगढ़– पूर्वांचल के मशहूर डॉक्टर डॉo अभिषेक राय हड्डी, नस एवं जोड़ प्रत्यारोपण सर्जन जो पूर्व चिकित्सक गवर्नमेंट दून मेडिकल कॉलेज देहरादून जो अपनी सेवा त्रिवेणी ट्रामा सिटी मल्टी एंड स्पेशियालिटी हॉस्पिटल (ऑर्थो, न्यूरो एवं जॉइंट रिप्लेसमेंट सेंटर एवं मल्टी स्पेशियालिटी हॉस्पिटल) सेंट जेवियर्स स्कूल के सामने भगवानपुर लालगंज आजमगढ़ व मालवीय नगर भारत पैट्रोल पंप के सामने जमनिया रोड के पास गाजीपुर वा टैगोर टाउन कॉलोनी, अर्दली बाजार वाराणसी पर दे रहे हैं। डॉ अभिषेक राय गरीब, लाचार एवं असहाय मरीजों को सेवा में सदैव तन-मन से जुड़े रहने वाले डॉक्टर एक बार फिर एक गरीब, लाचार व असहाय मरीज को नया जीवनदान दिया। जो जनपद आजमगढ़ के ठेकमा ब्लॉक के अमौड़ा निवासी सुनीता उम्र 35 वर्ष पत्नी बंसराज जो अपने पैरों से चलने की उम्मीद छोड़ चुकी थी तो डॉक्टर अभिषेक उसकी पीड़ा जाने तो उनका दिल पसीज गया और उन्होंने कूल्हे का प्रत्यारोपण कर दिया। सुनीता 24 घंटे में ही चलने भी लग गई । बकौल सुनीता लगभग 12 वर्षों से परेशान वह कई निजी व सरकारी चिकित्सालय संस्थानों में गई लेकिन उनकी उम्मीदें पूरी नहीं हुई।
डॉ अभिषेक राय ने बताया कि डॉक्टर से पहले मैं इंसान भी हूं। मैंने महसूस किया कि विवाहिता का किसी रूप में इलाज करा पाना संभव नहीं है। आगे उन्होंने कहा कि हमारे दादा स्वर्गीय त्रिवेणी राय व पिता रविंद्र राय जनप्रतिनिधि थे। दादाजी तो पांच बार और पिताजी एक बार विधायक चुने गए थे तो मैं उनसे अलग कहां हो सकता हूं। उन्होंने कहा कि मेरी सर्जिकल टीम के डॉक्टर सतीश,डॉक्टर जितेंद्र, पवन, अजय, आनंद, प्रवीण, सूरज भी इस नेक कार्य में मेरे साथ रहे।