आजमगढ़। जिला पंचायत सदस्य के आरक्षण की सूची बुधवार को प्रकाशित हो गई। कुल 84 सीटों 28 महिलाओं के लिए आरक्षित हुई हैं। इसमें आठ सीटें पिछड़ी जाति महिला, आठ सीटें अनुसूचित जाति महिला और 12 सीटें सामान्य श्रेणी की महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। इसमें 21 सीटें अनुसूचित जाति और 23 सीटें पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित की गई है। आरक्षण की स्थिति जानने के लिए विकास भवन में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था। अंंतिम सूची पर आठ मार्च तक आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है। अंतिम सूची का प्रकाशन 15 मार्च को किया जाएगा।
जयराजपुर, मधनापार, मधसिया, ऊसरकुढ़वा, सुरहन, भादों, बढ़या, जगदीशपुर अनुसूचित जाति महिला और गोमाडीह, मेहनाजपुर, गौरा, रासेपुर, सरायमोहन, जिगरसंडी, धरवारा, लहुंआकला, जोलहापुर, गोपालपुर, धरनीपुर रानीपुर, तरवां, बेरमा और सिधौना अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। वहीं पिछड़ा वर्ग महिला के लिए कोल बाजबहादुर, ऊचहुंआ, रानीपुर रजमो, कनेरी, बछवल, परशुरामपुर, बड़हलगंज, भगतपुर और पिछड़ी जाति के लिए केेटिला, बरदह, बंहौर, रूद्रपुर, भेदौरा, समशाबाद, पवई, राजापुर, बागबहार, आराजी देवारा करखिया, देवगांव, पल्थी और गौरा हरदो को आरक्षित किया गया है। सामन्य वर्ग की महिलाओं के लिए जिला पंचायत सीट चांदपट्टी, राजापुर सिकरौर, पटवध कौतुक, मित्तूपुर पवई, जाफरपुर, हैदराबाद, हाजीपुर, नंदांव, बड़सरा खालसा, ददरा भगवानपुर, महुला और हाफिजपुर को आरक्षित किया गया है।