आजमगढ़ में पिछले दिनों हुई लगातार बारिश से पूरे शहर में जल जमाव हो गया है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है वहीं, अगर बात करें कुछ मोहल्लों में पानी से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं विद्युत सप्लाई बंद होने से लोग काफी परेशान लग रहे हैं. किसी तरह से लोग मेज के सहारे से आ जा रहे वहीं, जब हमारे संवाददाता ने शहर के कई इलाकों का जायजा लिया तो शहर के मडया ,बाज बहादुर, मातबरगंज आदि मोहल्ले पानी में अभी भी जलमग्न दिखे.
दूषित पानी पीने को मजबूर हैं लोग
वहीं, जलजमाव की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आपको बता दें कि, गंदा पानी रहने से मोहल्ले वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यहां तक कि, मोहल्ले वासियों ने बताया कि दूषित पानी पीने को मजबूर हैं, व आने जाने का रास्ता भी नहीं है. किसी तरह से गली में मेज व लकड़ी के पटरे लगाकर आने-जाने का काम कर रहे हैं. विद्युत सप्लाई करीब 5 दिन से बाधित है, जिसकी वजह से उजाले के लिए इनवर्टर चार्ज करने के लिए ले जाकर रोज पैसे से चार्ज करके ले आते हैं व गंदे पानी में आने जाने से पैर में सड़न भी होने लगी है, वही पुछने पर लोगों ने बताया कि लोगों ने बताया कि प्रशासन ने जो भी इंतजाम किए हैं वह नाकाफी है।
वही बात करें मडया मोहल्ला की तो लोगों ने बताया। अभी बारिश ने तो हाल बेहाल तो किया ही था।उसके बाद अब शारदा चौराहे स्थित स्टेट बैंक के एटीएम के सामने वाली सड़क के नीचे से पानी का रिसाव होने से सड़क धंस गई और वह पानी फिर मडया मोहल्ले में आने लगा है जिससे और दुश्वारियां बढ़ गई हैं।लोगों ने बताया की नगर पालिका और आजमगढ़ विकास प्राधिकरण ने पैसे ले लेकर शहर के नालों पर अवैध निर्माण करवाया है जिसका खामियाजा आज हम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। शहर के सारे नाले जाम हो चुके हैं। पानी निकलने का साधन कहीं है नहीं। पानी मोहल्ले में ही न आएगा अगर यही साफ-सफाई पहले हो गई होती तो यह दिन नहीं देखना पड़ता।पानी निकालने के लिए पंप लगाये गये हैं।बारिश भी रुक रुक के हो जा रही है। देखिए कब तक ऐसे ही दिन काटना है।